सुरेश जी के परिवार से गुंडा टैक्स मांगते थे, न देने पर उनको जान से मारने की धमकी देते थे , और उनके खेत को जोतने बोने नहीं दिया था.
यह घटना औराई थाना के खमरिया, मुकुन्द्पट्टी (ई.हिल कम्पनी) सुरेश चंद्र (श्री जोखूलाल गुप्ता) के है।
आज दिनांक 20/09/21 को हमें प्रशासन द्वारा श्री ADM ,SDM के अदेशानुसार खमरिया लेखपाल श्री दिनेश सिंह व चौकी प्रभारी श्री मनोज राय के नेतृत्व मे हमारी खेत की जुतायी एवं बुआई हुई। जिसमें हम अरहर बोये है।
मेरे परिवार से रंगदारी( गुंडा टैक्स) एवं जान से मारने की धमकी देने वाले हमारे खेत को जबरन जोतने बोने नहीं दे रहे थे। ये लोग है औराई थाना, खमरिया के हिस्ट्रीशीटर बदमाश बेचू लाल गुप्ता व उनके भाई शिवकुमार गुप्ता(प्रिया स्टूडियो), विनोद कुमार(शिल्पा स्टूडियो), दिनेश कुमार। इनके पास कोई कागजात नहीं हैं।
प्रशासन द्वारा सत्य का न्याय भले ही देर से मिला लेकिन मिला जरूर।
न्याय परिवार द्वारा प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद।